ज्योतिषशास्त्र : लाल किताब

लाल किताब कुंडली के प्रथम भाव में स्थित शनि ग्रह का फलादेश एवं टोटके

Sandeep Pulasttya

8 साल पूर्व

redbook-horoscope-saturn-first-house-LalKitab-Shani-kundli-Pratham-pehla-Bhaav-Ghar-Astrology-JyotishShastra-hd-image-png

 

जब किसी जातक की जन्म कुण्डली में शनि ग्रह प्रथम भाव में स्थित होता है तो ऐसी स्थिति में सम्बंधित जातक का चरित्रहीन स्त्रियों से संपर्क रखने से, मांस मदिरा का सेवन करने से जातक के काम धन्धो पर अत्यंत विपरीत प्रभाव पड़ता है, यहां तक की जातक दिवालिया तक हो सकता है। जातक के इन कुकृत्यों से उसकी पत्नी एवं माता पर अशुभ प्रभाव पड़ता है। जातक के जन्म के पश्चात उसकी पैतृक संपत्ति एवं पिता के धन में वृद्धि होने लगती है। जातक को पैतृक संपत्ति का सुख प्राप्त होता है, किन्तु यह नष्ट भी हो जाए इसकी भी संभावना रहती है। माता पिता के पास धन की कभी अल्पता नहीं रहती है। पैतृक व्यवसाय में ऐसे जातक को बरकत प्राप्त नहीं होती है। सरकारी नौकरी प्राप्ति का सुअवसर मिले इसकी संभावना अल्प ही होती है। ऐसे जातक को उसकी इच्छा अनुसार शिक्षा ग्रहण करने को न मिले अथवा उसकी शिक्षा दीक्षा मध्य में ही छूट जाए इसकी पूर्ण संभावना रहती है।   

जन्म कुण्डली में शनि ग्रह प्रथम भाव में स्थित होने से जातक की देह पर अधिक बालों का होना निर्धनता का सूचक होता है। ऐसा जातक में सभी को सन्देह भरी नजरों से देखने की प्रवृत्ति होती है। जातक स्वभाव से आलसी होता है। विभिन्न प्रकार के रोग जातक को जीवन पर्यन्त आक्रांत किये रहते हैं। ऐसे जातक के साथ चोरी एवं धोखेबाजी की घटनाएं होती है एवं जातक भी दूसरों के साथ ऐसा करने से पीछे नहीं रहता। जातक की पत्नी को दैहिक कष्ट होने की संभावना रहती है। जातक की माता को भी कष्ट हो इसकी भी संभावना रहती है।   

 

 

जन्मपत्री के प्रथम भाव हेतु शनि ग्रह टोटके :

♦   वानर पालें अथवा वानरों को भुने चने खिलाएं।

♦   बरगद के पेड़ की जड़ में दूध चढ़ाकर गीली मिट्टी से उसका तिलक करें।

♦   काला वस्त्र, नारियल, तवा, चिमटा दान स्वरुप किसी को भेंट करें।

♦   मांस मदिरा का सेवन कदापि न करें।

♦   झूंठ न बोलें।

♦   पुत्र के जन्म अथवा विवाह के समय ढोल बाजे न बजवायें।

♦   किसी वीरान स्थल पर भूमि के नीचे सुरमे की डाली दबा दें।

 

नोट : अपने जीवन से सम्बंधित जटिल एवं अनसुलझी समस्याओं का सटीक समाधान अथवा परामर्श ज्योतिषशास्त्र के  हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या भेजकर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं | अधिक जानकारी आप ज्योतिषशास्त्र के  FAQ's पेज से प्राप्त कर सकते हैं |

 

© The content in this article consists copyright, please don't try to copy & paste it.

सम्बंधित शास्त्र
हिट स्पॉट
राइजिंग स्पॉट
हॉट स्पॉट