4 साल पूर्व
जब किसी जातक की जन्म कुण्डली में शुक्र ग्रह अष्टम भाव में स्थित होता है तो ऐसी स्थिति में सम्बंधित जातक परिश्रमी होता है। जातक की आमदनी के अच्छे स्रोत होते है। आलस्य के कारण जातक कर्म से विहीन हो जाता है जिस कारण जातक मान मदिरा एवं पराई स्त्रियों में आसक्त हो जाता है जिससे जातक भलाई के कर्म करने से दूर हो जाता है एवं उसका भाग्यफल मंदा पड़ जाता है। जातक अपने जन्म स्थल से दूर अथवा विदेश तक में जाकर रोजगार करता है, सामुन्द्रिक यात्राएं लाभ प्रदान करने वाली होती हैं। विदेश गमन के समय विदेशी स्त्रियों से दूरी बनाकर रखना जातक के लिए हितकारी रहता है। किसी की जमानत लेना जातक के भाग्य के लिए अहितकारी रहता है। चरित्र की हानि होने पर जातक कर्जदार हो जाता है एवं विभिन्न रोग विकार उसे आक्रांत कर लेते हैं।
जन्म कुण्डली में शुक्र ग्रह अष्टम भाव में स्थित होने से जातक में कामवासना अधिक होती है। वासना की पूर्ती हेतु जातक के अनेकों स्त्रियों से काम सम्बन्ध हो जाते हैं जिस कारण जातक की उसकी पत्नी से अनबन रहती है। जातक की पत्नी अप्रसन्न एवं चिड़चिड़ी रहती है। जातक को गुप्त रोग लग जाते हैं। जातक को सामाजिक रूप से शर्मसार होना पड़ सकता है। पत्नी सुख में बाधा से बचने के लिए जातक का पच्चीस वर्ष की आयु के पश्चात विवाह करना उचित रहता है। विवाह के पश्चात गो दान करना वैवाहिक सुख के लिए उत्तम रहता है। जातक को संतान सुख प्राप्त होता है। संतान के उत्तम स्वास्थ्य के लिए उसका भली प्रकार से लालन पालन करना अनुकूल फलदायक रहता है।
जन्म कुंडली के अष्टम भाव हेतु शुक्र ग्रह टोटके :
♦ किसी से कोई भी वस्तु मुफ्त अथवा उपहार स्वरुप न स्वीकार करें।
♦ मंदिर में जाकर माथा टेकें।
♦ गंदे नाले में नीले रंग का फूल डालें।
♦ काली गाय की सेवा करें।
♦ कभी स्कूल अथवा पाठशाला न खोलें।
♦ बच्चों की निशुल्क शिक्षा का प्रबन्ध न करें।
♦ 800 ग्राम गाजर मंदिर में दान स्वरुप दें।
♦ आठ शुक्रवार आटे में गुड़ मिलाकर पेड़े बना लें व गाय को खिलाएं।
♦ स्कूल अथवा इंस्टिट्यूट का व्यवसाय न करें।
नोट : अपने जीवन से सम्बंधित जटिल एवं अनसुलझी समस्याओं का सटीक समाधान अथवा परामर्श ज्योतिषशास्त्र हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या भेजकर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं |
नोट : प्राण प्रतिष्ठित - एक्टिवेटिड एवं उच्च कोटि के ज्योतिष यन्त्र, वास्तु यन्त्र, परद, स्फटिक, जेमस्टोन्स, रुद्राक्ष, फेंगशुई प्रोडक्ट्स प्राप्ति हेतु ईकॉमर्स पोर्टल एस्ट्रोशॉपर पर विजिट करें ।
© The content in this article consists copyright, please don't try to copy & paste it.