8 साल पूर्व
यह कहने एवं सुनने में बड़ा ही हास्यपद लगता है किन्तु ये सत्य है कि किसी भी व्यक्ति का हस्तलेख असल में उसका चरित्र लेख है, अर्थात किसी व्यक्ति के लिखने का ढंग उसके चरित्र का वृतांत बताता है। प्रत्येक व्यक्ति के लिखने का तरीका भिन्न होता है। हस्ताक्षर करने एवं करवाने की मूल मान्यता भी यही है एवं आज के आर्थिक सम्बंधित कार्य एवं व्यापार में धन के लेन देन में भी यह निश्चित ही एक अतिआवश्यक मुद्दा है। यदि हस्ताक्षर गलत हो जाएं अथवा दो व्यक्तियों के हस्ताक्षर आपस में मिल जाएं, तो आर्थिक ढांचा लड़खड़ा जाएगा।
लिखावट के तरीके से, रेखाऐं खींचने के तरीके से अथवा बिन्दुओं एवं चिन्हों के माध्यम से यह पता लगाया जा सकता है सम्बंधित लिखावट किसकी है।
हस्तलेख अथवा आत्मभिव्यक्ति के माध्यम से किसी व्यक्ति के जीवन एवं भविष्य के सम्बन्ध में जान लेने वाले विज्ञान को हस्तलेख विज्ञान कहते हैं। हस्तलेख ज्योतिष एक ऐसा विषय है जिसमें वर्तमान अथवा भविष्य के गर्त में छुपे किसी व्यक्ति के चरित्र अथवा व्यक्तित्व के रहस्य का ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है किन्तु इसके लिए अनन्त खोज एवं अनुसंधान की काफी आवश्यकता है। वर्तमान में हस्तलेख ज्योतिष से सम्बंधित जो भी ज्ञान उपलब्ध है वह नाकाफी है, अतः इस विषय पर और अधिक शोध की आवश्यकता है।
हस्तलेख व्यक्तित्व का सूचक :
हस्तलेख में रेखाओं की दिशा व्यक्तित्व की सूचक है। कई बार केवल रेखाओं की दिशा से ही व्यक्ति के पूरे चरित्र का अनुमान लगाया जा सकता है।
♦ जो व्यक्ति सीधी रेखाओं में लिखते हैं ऐसे व्यक्तियों में इच्छाशक्ति, दृढ़ निश्चय एवं सन्तुलन आदि गुण स्थित होते हैं।
♦ यदि किसी व्यक्ति के हस्तलेख में रेखाएं एकदम सीधी हों, तो ऐसा व्यक्ति प्रबल एवं निरंकुश स्वभाव वाले होते है। ऐसे व्यक्ति अपनी इच्छाओं एवं आचरण में आग्रही व न्यायसंगत होते हैं।
♦ जो व्यक्ति सीधे सीधे लेख एवं क्रम में लिखता है ऐसा व्यक्ति शालीन एवं ईमानदार स्वभाव वाला होता है अर्थात ऐसे व्यक्ति असभ्य अशिष्ट एवं उद्दंड किस्म के नहीं होते हैं।
नोट : अपने जीवन से सम्बंधित जटिल एवं अनसुलझी समस्याओं का सटीक समाधान अथवा परामर्श ज्योतिषशास्त्र के हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या भेजकर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं | अधिक जानकारी आप ज्योतिषशास्त्र के FAQ's पेज से प्राप्त कर सकते हैं |
© The content in this article consists copyright, please don't try to copy & paste it.