8 साल पूर्व
जन्मांक प्राप्त करने हेतु यूँ तो कई विधियां उपलब्ध हैं परन्तु जो श्रेष्ठ विधि ज्ञात है उसके अनुसार जन्मांक प्राप्ति विधि को निम्न उदाहरण के माध्यम से समझाया जा रहा है-
उदाहरणार्थ माना कि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि है-
जून 11, 1915
06/11/1915 = 6 + 1 + 1 + 1 + 9 + 1 + 5
24 या 2 + 4 = 6
अतः उक्त वर्णित जन्म तिथि अनुसार सम्बंधित व्यक्ति का जन्मांक छः 6 है। छः जन्मांक के सम्बन्ध में विदुषियों का मत है की यह अंक शाश्वत है, एवं जिस किसी व्यक्ति का जन्म अंक छः होता है तो यह अंक सम्बंधित व्यक्ति के जीवन को मृत्युपर्यन्त गतिशील बनाए रहेगा। यह अंक व्यक्ति के चरित्र और भविष्य का निर्माता है।
जन्मांक मात्र से हम किसी व्यक्ति की क्षमताओं का आकलन नहीं कर सकते है। यदि ऐसा सही अथवा संभव होता, तो एक ही दिन जन्मे व्यक्तियों का भाग्य भी एक सा ही होना चाहिए, जो कि नहीं होता।
अतः जन्मांक तो जन्मजात गतिशीलता का धोतक मात्र है। अतः इस अंक की महत्तवपूर्णता अन्य प्रभावशाली स्थितियों के आधार पर ही देखना चाहिए।
अस्तु जन्मांक किसी व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्तव रखता है। अतः अपने जीवन निर्माण में इसकी उपयोगी शक्ति का इस्तेमाल करना बेहद लाभकारी सिद्ध होता है।
जन्मांक और नामांक का एक होना
यदि किसी व्यक्ति के जन्मांक एवं नामांक, एक ही हो, तो उस व्यक्ति को जीवन में सफलता प्रदान करने हेतु ये अंक गतिशील शक्ति का काम करते हैं।
यह तो निश्चित है कि न तो जन्मतिथि बदली जा सकती है और न अंक ही, किन्तु यदि नामांक भी जन्मांक के सामान ही प्राप्त करना हो, तो सम्बंधित व्यक्ति के नाम में परिवर्तन कर ऐसा संभव किया जा सकता है।
उदाहरण स्वरुप
माना एक व्यक्ति Harminder Singh Sodhi का जन्म 15 जुलाई, 1957 में हुआ। इनका जन्मांक 8 हुआ। किन्तु नामांक 4 हुआ (नोट- नामांक प्राप्त करने हेतु नामांक प्राप्त करने की विधि आर्टिकल पढें)। यदि इसकी स्पेलिंग बदलकर Herminder Singh Sodhi कर दें, तो नामांक भी 8 प्राप्त हो जाएगा। अतः केवल A के स्थान पर E कर देने से ही, 4 अंकों की वृद्धि हो गई। Harminder Singh Sodhi का नामांक 4 प्राप्त हुआ था किन्तु मात्र Herminder कर देने भर से नामांक 8 में परिवर्तित हो गया।
इस प्रकार किसी व्यक्ति के नामांक को बदलकर जन्मांक के बराबर किया जा सकता है । इस प्रकार इसकी शक्ति बहुत अधिक बढ़ गई, क्योंकि 8 का अंक 4 का दोगुना है और 2 का चार गुना। अतः विदुषियों के मतानुसार ऐसे व्यक्ति का जीवन बेहद शान्त एवं समाजोपयोगी होना चाहिए।
नोट : अपने जीवन से सम्बंधित जटिल एवं अनसुलझी समस्याओं का सटीक समाधान अथवा परामर्श ज्योतिषशास्त्र हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या भेजकर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं |
© The content in this article consists copyright, please don't try to copy & paste it.