7 साल पूर्व
पाँच का मूलांक परिवर्तन, साहस एवं उत्साह का धोतक है। जिन व्यक्तियों का मूलांक पांच होता है वे व्यक्ति कलाकार होते हैं। असाधारण एवं रोमांचकारी कार्यों को करने की इच्छा सदा ही बलवती रहती है। रोमांचकारी यात्रा करना एवं अदभुद पर्यटक स्थलों का भ्रमण करना इनका शौक होता है। ऐसे व्यक्ति अपने घर को छोड़ अन्य सभी स्थलों पर घर समान आनंद एवं सुख का अनुभव करते हैं। इनमें विदेशी भाषाओं पर बड़ी सरलता से वर्चस्व प्राप्त कर लेते हैं। अतः ऐसे व्यक्ति अधिकांशतः अच्छे मनोवैज्ञानिक, दुभाषिए अथवा राजदूत सिद्ध होते हैं।
मूलांक पांच लिए व्यक्तियों को साधारण जीवन शैली रास नहीं आती, ये सदा कुछ न कुछ नया व रोमांचकारी करने की फिराक में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति अच्छे सेल्समैन सिद्ध हो सकते हैं। ऐसे व्यक्ति मेहनत व ईमानदारी से कार्य करने की अपेक्षा भीख मांगकर गुजारा करना अधिक पसन्द करते हैं। इसका कदापि यह अर्थ नहीं कि ये ईमानदार नहीं होते हैं, अपितु ये सबसे अधिक ईमानदार सिद्ध हो सकते हैं, किन्तु स्वमं का प्रदर्शन इन्हें प्रिय नहीं लगता। कुछ उच्च कोटि के हिप्पी इसी मूलांक वाले व्यक्ति हैं। इनकी ईश्वर में आस्था नहीं होती अथवा ईश्वर में आंशिक आस्थावान होते हैं ।
जिन व्यक्तियों का मूलांक पांच होता है वे व्यक्ति बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के साथ साथ जिन्दादिल इन्सान भी होते हैं। इनके अंदर दूसरों को प्रसन्न रखने की कला विधमान होती है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशतः सर्कस वाले, नौटंकी वाले, नट अथवा कलाकार होते हैं।
स्वमं पर विश्वास न करने की प्रवृत्ति के कारण मूलांक पांच वाले व्यक्ति जीवन में प्राप्त सुअवसरों को नजर अन्दाज कर जाते हैं एवं भविष्य में इस कारण हानि में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति किसी सुअवसर के तात्कालिक लाभ का आंकलन नहीं कर पाते, क्योंकि इनकी निगाहें क्षितिज के पार लगी रहती हैं। इन्हे चाहिए की ये अपनी प्रवृत्तियों में सुधार लाएं अन्यथा बुढ़ापे में गरीबी, कठिनाइयों एवं भुखमरी का सामना करना पड़ सकता है। ये आने वाली मुसीबतें इनके जवानी के दिनों में ही अमंगल सूचक सी स्पष्ट दिखाई पड़नी प्रारम्भ हो जाती हैं।
मूलांक पांच वाले व्यक्ति विचारों, वाणी एवं कार्य की स्वतन्त्रता में विश्वास रखते हैं। ऐसे व्यक्ति उस समय बहुत निष्ठुर बन सकते हैं, जब वे उन अनुभवों से प्राप्त चेतावनी का ध्यान नहीं रखते, जो उन्हें बड़ी कीमत चुकाने के बाद प्राप्त हुई हैं। ऐसे व्यक्ति जीवन में जो कुछ भी सीखते हैं, कटु अनुभवों के माध्यम से ही सीखते हैं। इन्हें किसी प्रकार का परामर्श देना व्यर्थ रहता है अतः परिणामस्वरूप इन्हे अनेकों मुसीबातों व कष्टों का सामना करना पड़ता हैं। इनमें अदभुद शक्ति होती है जिस कारण ये बार बार गिरने के पश्चात भी पुनः उठ खड़े होते हैं।
पांच मूलांक वाले व्यक्तियों के पास धन कमाने, मित्र बनाने एवं जीवन में उन्नति करने के सुअवसर बढ़ जाते हैं, क्यूंकि ये परिवर्तन में सामंजस्य बैठा लेते हैं, किन्तु बिना रोमांचकारी कार्य किए बिना ये लोग कहीं खोए खोए से रहते हैं जिस कारण दुनियादारी को भी समझ नहीं पाते। इनमें नई चीजों, व्यक्तियों और स्थानों को जानने की उत्सुकता होती है।
ये व्यक्ति जन्मजात सट्टेबाज और जुआरी होते हैं। इनके भविष्य के पूर्वानुमान का आंकलन कर पाना सरल नहीं होता है। यदि ऐसे व्यक्ति दूसरों का परामर्श स्वीकार करने लगें एवं स्वमं पर विश्वास न करने की प्रवृत्ति का त्याग कर दें तथा अपने कार्य व्यापार में प्रेरणा, उत्साह एवं विलक्षणता से काम लें, तो इन्हें प्रत्याशित एवं अप्रत्याशित दोनों ही प्रकार के परिणाम प्राप्त होंगे।
नोट : अपने जीवन से सम्बंधित जटिल एवं अनसुलझी समस्याओं का सटीक समाधान अथवा परामर्श ज्योतिषशास्त्र हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या भेजकर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं |
© The content in this article consists copyright, please don't try to copy & paste it.