8 साल पूर्व
एक अंक की महत्ता बहुत अधिक एवं व्यापक है। एक अंक प्रसिद्धि, तेजस्विता एवं शक्ति का प्रतीक है। जिन व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक एक प्राप्त होता है, ऐसे व्यक्तिजन्मजात नेता होते हैं। जीवन में गौरव और महानता प्राप्त करते हैं। इनके सामने उच्च आदर्श होते हैं और ये लोग जीवन की तुच्छ दुरुहताओं से बचे रहते हैं। ऐसे व्यक्ति दृढ़ इच्छा शक्ति वाले होते हैं। ये दृढ़ निश्चयी एवं सुदृढ़ प्रवृत्ति वाले होते हैं।
ज्योतिष अनुसार जिन व्यक्तियों का मूलांक एक होता है ऐसे व्यक्ति एक साथ बहुत कुछ पा जाने की महत्वाकांक्षा रखते है। इनको इस प्रवृत्ति से दूर व बचकर ही रहना चाहिए। यह महत्वाकांक्षा की अति व्यक्ति को जटिल उद्देश्यों मामलों में अनावश्यक रूप से उलझा देती है। इस कारण ऐसे व्यक्तियों की उनकी उन्नति का मार्ग अवरुद्ध हो जाता है।
जिन व्यक्तियों का मूलांक एक होता है ऐसे व्यक्तियों को अपनी शक्ति एवं विचारों की ऊर्जा को उचित दिशा में व्यय करना चाहिए जिससे की उनकी योग्यता का ह्रास न हो सके। जीवन के उच्च आदर्शों की प्राप्ति करने हेतु छोटी महत्वाकांक्षाओ का त्याग करना ही अति उचित रहेगा। जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। किसी भी कार्य को योजनाबद्ध ढंग से करना चाहिए, जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। योजनाएं बनाकर उन पर चतुराई व धैर्य से अमल करना चाहिए।
मूलांक एक जिन व्यक्तियों का होता है उनके निकट उपलब्धियों के अनेकों सुअवसर होते हैं; किन्तु ऐसे व्यक्तियों को अहम एवं अहंकार की भावना से स्वमं को दूर रखना चाहिए। ऐसे व्यक्ति को खुदगर्जी एवं स्वार्थ की भावना का त्याग कर जीवन में उच्च आदर्श बनाये रखना चाहिए। ऐसे व्यक्ति जितनी उच्च महत्वाकांक्षाएं रखेगे, उनती ही अधिक सफलता की प्राप्ति करेंगे। ऐसे व्यक्ति शक्तिशाली एवं अकलांत प्रवृत्ति के होते हैं एवं सितारे बुलंद होते हैं। ऐसे व्यक्तियों के चढ़ते सितारे से खीजकर उनके कई शत्रु भी उत्पन्न हो जाते हैं; जिस प्रकार भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के कई शत्रु थे।
मूलांक एक जिन व्यक्तियों का होता है ऐसे व्यक्ति अपने अंदर किसी भी कार्य को करने की अदभुद क्षमता रखते है एवं अपनी इस कार्य में दक्षता की क्षमता के बल पर तरक्की के विभिन्न मार्ग खोज लेते है। ऐसे व्यक्ति को अपनी शक्ति व सामर्थ्य सही दिशा में लगानी चाहिए। मूलांक एक वाला व्यक्ति यदि अपनी क्षमता व ऊर्जा को सही दिशा नही प्रदान करेगा, तो सदा ही अपनी शक्ति का दुरुपयोग करेगा। ऐसे व्यक्ति को जुए एवं सट्टे से बचना चाहिए। दूसरों की गलतियों एवं असफलताओं का सेहरा अपने सिर बाँध लेने की आदत का त्याग कर देना ऐसे व्यक्तियों के लिए उचित रहता है।
ऐसे व्यक्तियों को प्राप्त सुअवसरों का सही रूप से उपयोग करना चाहिए व प्राप्त सुअवसरों को भुना लेना ही हितकर रहता है। मूलांक एक जिन व्यक्तियों का होता है ऐसे व्यक्ति धैर्यवान एवं आत्म निर्भर होते हैं। ऐसे व्यक्ति स्वयं क्रियाशील न होकर दूसरों का अनुसरण करते है। एक मूलांक वाले व्यक्ति खूब धन अर्जित करते हैं; किन्तु यदि स्वयं पर नियंत्रण न करें, तो अपव्यय भी खूब करते है। ऐसे व्यक्तियों को कोई महत्तवपूर्ण निर्णय लेने में शीघ्रता कदापि नहीं करनी चाहिए सोच समझ कर ही अंतिम निर्णय लेना चाहिए।
नोट : अपने जीवन से सम्बंधित जटिल एवं अनसुलझी समस्याओं का सटीक समाधान अथवा परामर्श ज्योतिषशास्त्र हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या भेजकर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं |
© The content in this article consists copyright, please don't try to copy & paste it.