ज्योतिषशास्त्र : हस्तरेखा एवं अंकज्योतिष

अंगुलियों के सिरों की बनावट से व्यक्तित्व की भविष्यवाणी

Sandeep Pulasttya

8 साल पूर्व

palmistry-significance-and-prediction-from-fingertips-shapes-and-size-in-hindi-flat-round-square-pointed-Poru-Chapti-Vargakar-Poru-Tikoni-Poru-Tribhujakar-Poru-Bindunuma-Poru-Golakaar-Ungli-Poru-ke-Aakar-Prakar-bhavishyavani-palmistry-astrology-jyotishshastra

 

हस्तरेखा शास्त्र में अंगुलियों के सिरों की बनावट के आधार अनुसार किसी जातक के व्यक्तित्व की भविष्यवाणी अथवा फलादेश का विवेचन संभव है | यहां हम आपको विस्तारपूर्वक अवगत करा रहे हैं | आप स्वमं भी अपनी अंगुलियों के सिरों की बनावट को देखकर अपने व्यक्तित्व का फलादेश प्राप्त कर सकते हैं |

जिन व्यक्तियों की अंगुलियां नोकदार सिरे वाली होती हैं ऐसे व्यक्ति आराम पसन्द होते हैं एवं क्रियाशील होने की अपेक्षा स्वप्नों व विचारों की दुनिया में अधिक खोये रहते हैं। यदि किसी व्यक्ति की सभी अँगुलियों के सिरे नोकदार हैं, तो ऐसा व्यक्ति धन की ओर अत्यधिक आकर्षित रहेगा। ऐसा व्यक्ति सौदर्य प्रेमी, संवेदनशील, आदर्शवादी एवं सुसंस्कृत प्रवृत्ति का होगा। ऐसा व्यक्ति परम्परावादी नहीं होता अर्थात वह एक बंधे बंधाए ढर्रे में नहीं रह सकता। ऐसा व्यक्ति किसी भी कार्य अथवा व्यापार को करने में आश्चर्यजनक रूप से दक्ष होता है।

जिन व्यक्तियों की अंगुलियां वर्गाकार सिरे वाली होती हैं ऐसे व्यक्ति व्यावहारिक एवं अनुशासन प्रिय प्रवृत्ति के होते हैं। ऐसे व्यक्ति का मस्तिष्क सन्तुलित एवं यथार्थवादी होता है एवं ये एक सुनियोजित ढंग से जीवन व्यतीत करते हैं। ऐसे व्यक्ति परम्परावादी, नियमों का पालन करने वाले, धार्मिक एवं सामाजिक चेतना वाले होते हैं। ऐसे व्यक्ति दूसरों का अनुसरण करते हैं इनमें नेतृत्व क्षमता नहीं होती।

जिन व्यक्तियों की हाथ की अंगुलियां चौड़े सिरो वाली अर्थात, सिरे पर से पहले व दूसरे जोड़ की अपेक्षा अधिक चौड़ी होती है ऐसे व्यक्ति में कर्म करने की तीव्र इच्छा रहती है, ऐसे व्यक्ति खाली नहीं बैठ सकते, किन्तु अस्थिर प्रवृत्ति के होते हैं। ऐसे व्यक्ति जन्मजात नेता होते हैं। ऐसे व्यक्ति यात्रा प्रेमी होते हैं और जीवन में बदलाव के पक्षपाती भी होते हैं। ऐसे व्यक्ति आविष्कारक एवं यान्त्रिक दक्षता वाली प्रवृत्ति के होते हैं। विस्तार, शोध एवं अनुसंधान से इन्हें विशेष प्रेम होता है।

जिन व्यक्तियों की हाथ की अंगुलियों के सिरे मिश्रित हों अर्थात एक अुंगली का सिरा नोकदार दूसरी अुंगली का सिरा वर्गाकार, तीसरी अुंगली का सिरा चौड़ा आदि प्रकार के हों, ऐसा व्यक्ति बहुमुखी प्रतिभा का स्वामी होता है। ऐसा व्यक्ति ग्रहणशील होता है और किसी भी कार्य को अनायास ही करने में सक्षम होता है। ऐसा व्यक्ति सब कार्यों में दखल तो रखता है, किन्तु दक्ष किसी कार्य में नहीं होता। ऐसा व्यक्ति सर्वगुण सम्पन्न तो होता है, किन्तु उसमें विशेषज्ञता की कमी होती है। हर प्रकार के व्यक्ति से वह सही व्यवहार कर सकता है।

 

नोट : अपने जीवन से सम्बंधित जटिल एवं अनसुलझी समस्याओं का सटीक समाधान अथवा परामर्श ज्योतिषशास्त्र के  हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या भेजकर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं | अधिक जानकारी आप ज्योतिषशास्त्र के  FAQ's पेज से प्राप्त कर सकते हैं |

 

© The content in this article consists copyright, please don't try to copy & paste it.

सम्बंधित शास्त्र
हिट स्पॉट
राइजिंग स्पॉट
हॉट स्पॉट