7 साल पूर्व
प्राचीन काल से तिल विज्ञान प्रचलित है जिसका तात्पर्य मानव देह के विभिन्न अंगो व भागों पर स्थित तिलों का अध्ययन एवं उनका व्याख्यान करना है। मानव देह पर स्थित तिल सम्बंधित मानव की क्षमता एवं चरित्र के लक्षण बताते हैं एवं भविष्य में घटित होने वाली घटनाओ का पूर्व सन्देश देते है।
तिल मानव देह में एक किस्म की अपवृद्धि ही है, जब भ्रूण गर्भ में होता है ये तभी बनना प्रारम्भ कर देते हैं। बहुत से लोग इनको देह पर निरर्थक मानते हैं किन्तु ऐसा नहीं है, मानव देह पर इनकी उपस्थिति तो रहस्यपूर्ण मानी गई है।
प्राचीन ज्योतिषाचार्यों के मतानुसार मानव देह पर स्थित तिलों की स्थिति, उनका आकार एवं अन्य सम्बंधित बातें मानव के जीवन में भविष्य में घटने वाली घटनाओं से सम्बन्धित हैं। यहाँ हम मानव देह के विभिन्न अंगो अथवा भागों पर स्थित तिलों के प्रभावों की विवेचना कर रहे हैं:-
♦ सम्मान एवं सम्पदा
तिल यदि किसी मानव के माथे के दाहिनी ओर या दाहिनी कनपटी पर स्थित होता है, अचानक मिलने वाले सम्मान एवं सम्पदा का सूचक है।
♦ सौभाग्य
मानव की दाहिनी आँख की भवों पर तिल का स्थित होना उस मानव का कम उम्र में ही विवाह का सूचक है एवं ऐसा मानव भाग्यशाली होगा।
♦ सहृदयता, शालीनता एवं सौम्य प्रकृति
आँख के बाहरी किनारे पर तिल का स्थित होना, सहृदय शालीन एवं सौम्य प्रकृति का सूचक है।
♦ शानदार सफलता
तिल का मानव की नाक पर स्थित होना व्यापारिक योजनाओं की शानदार सफलता का संकेत है।
♦ प्रेम का सुख
तिल यदि किसी मानव के ऊपरी अथवा निचले होंठ पर स्थित है तो ऐसा मानव प्रेमी स्वभाव का होगा एवं प्रेम में आनन्द की प्राप्ति करेगा।
♦ सम्मान एवं सम्पन्नता
ठोढ़ी पर तिल का स्थित होना अति सम्मान एवं सम्पन्न का सूचक है।
♦ ताकतवर बच्चे
मानव के कूल्हे पर तिल का स्थित होना स्वस्थ एवं बलवान बच्चों का सूचक है।
♦ सफल विवाह
मानव की दाईं जांघ पर तिल का स्थित होना सम्पदा एवं सफल विवाह का सूचक है।
♦ ईमानदार साथी
दाहिने घुटने का तिल का स्थित होना भले जीवनसाथी के चुनाव का सूचक है एवं ऐसे मानव को निराशाओं का मुख नहीं देखना पड़ेगा।
नोट : अपने जीवन से सम्बंधित जटिल एवं अनसुलझी समस्याओं का सटीक समाधान अथवा परामर्श ज्योतिषशास्त्र हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या भेजकर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं |
© The content in this article consists copyright, please don't try to copy & paste it.