8 साल पूर्व
प्रत्येक स्वप्न का एक विशेष मतलब व महत्व होता है। कहा जाता है की स्वप्न दिव्य् भाग्य् के सूचक होते हैं। समस्त मानव; प्राणियों; पक्षियों द्धारा दिन अथवा रात्रि की निंद्रा की अवस्था में इनको देखा अथवा अनुभव किया जाता रहा है। यहाँ हमने भिन्न भिन्न स्वप्नो के मायनों को समझाने का प्रयास किया है -
रात्रि भोजन :- स्वप्न में रात्रि में भोज करना या देखना आने वाले अर्थ संकट का सूचक है।
बीमारी :- स्वप्न में स्वयं को बीमार देखना इस बात की सूचना है कि आपके मित्रगण बुरे है।
दूरी :- स्वप्न में स्वयं को मित्रों से दूर देखना, पारिवारिक कलह का सूचक है।
कुत्ता :- स्वप्न में यदि कोई कुत्ता आपके साथ खेल रहा हो, तो आपको विश्वसनीय मित्र मिलने की आशा है।
जहाज :- स्वप्न में जहाज दिखाई देना व्यापार में उन्नति की सूचना है।
पेय :- स्वप्न में यदि आप देखते हैं कि किसी झरने पर आप पानी पी रहे हैं, तो यह प्रसन्नता और आमोद प्रमोद का संकेत है।
चालन :- स्वप्न में यदि आप कुछ चला रहे हैं, तो व्यापार में हानि की सूचना है।
डूबना :- स्वप्न में यदि आप स्वयं को डूबते हुए देखते हैं, तो व्यापार में कठिनाई या मृत्यु आदि का संकेत है। यदि कोई आपको बचा लेता है, तो इसका अभिप्राय है, मित्र आपका साथ देंगे।
भूकम्प :- स्वप्न में भूकम्प देखना भविष्य में कष्ट का संकेत है।
खाना :- स्वप्न में आप अपने को अकेले बैठे खाना खाते हुए देखते हैं, तो यह हानि, मुसीबत या परिवार में मृत्यु का संकेत है। यदि अन्य लोगों के साथ बैठे हुए खा रहे हैं, तो मैत्री, उन्नति ओर सम्पन्नता का सूचक है।
शिक्षा :- स्वप्न में शिक्षा प्राप्त करना साहित्यिक क्षेत्र में उन्नति का सूचक है।
अण्डे :- स्वप्न में अनेक अण्डे देखना व्यापार और प्रेम में सफलता का सूचक है।
हाथी :- स्वप्न में हाथी दिखाई दे, तो स्वास्थ्य और शक्ति का सूचक है।
मनोरंजन :- स्वप्न में मनोरंजन का स्थान देखना मंगल कार्य का सूचक है।
ईर्ष्या :- स्वप्न में दिखाई दे कि आप ईर्ष्या के केन्द्र हैं, तो लोग आप को प्रेम और प्रशंसा की दृष्टि से देखेंगे।
नोट : अपने जीवन से सम्बंधित जटिल एवं अनसुलझी समस्याओं का सटीक समाधान अथवा परामर्श ज्योतिषशास्त्र हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या भेजकर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं |
© The content in this article consists copyright, please don't try to copy & paste it.