ज्योतिषशास्त्र : वास्तुशास्त्र एवं फेंगशुई

सीढि़यों के निर्माण हेतु वास्तु शास्त्र के नियम

Sandeep Pulasttya

7 साल पूर्व

staircase-designer-seedhi-home-office-vastushastra-astrology-jyotishshastra

 

वास्तु शास्त्र ने घर में सीढि़याँ बनाने के लिए सर्वोत्तम दिशा के सम्बन्ध में अपना मत दिया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सीढ़ियां बनाने हेतु सर्वोत्तम दिशा नैर्ऋत्य कोण अर्थात दक्षिण-पश्चिम दिशा बताई गई है। यदि नैर्ऋत्य कोण में सीढ़ियां बनानी किसी कारण वर्ष संभव न हो सकें तो दक्षिण दिशा एवं पश्चिम दिशा भी उपयुक्त रहती हैं।

वास्तु शास्त्र अनुसार ईशान कोण अर्थात उत्तर-पूर्व दिशा में एवं पूर्व दिशा में सीढि़याँ बनाने की संस्तुति नहीं की गई है क्योंकि ईशान कोण का सम्बन्ध परिवार के पुरुष वर्ग के जीवन एवं भाग्य से है एवं इस दिशा में सीढि़याँ, शौचालय आदि बनाने से परिवार के पुरुष वर्ग को अनेकों प्रकार की कठिनाइयाँ व कष्ट आक्रांत कर लेते है।

ध्यान रखें की सीढि़यों की संख्या कदापि सम न हो अर्थात अंक दो से सीधे सीधे भाग न होती हो। वास्तु शास्त्र अनुसार सीढि़यों की संख्या सदा विषम जैसे- ११, १३, १५, १७, ३३, आदि होनी आवश्यक है। सीढि़याँ गिनते समय नीचे की मंजिल की फर्श को गिनती में शामिल नहीं किया जाता लेकिन ऊपर की मंजि़ल की फ़र्श को सीढि़यों की गिनती में शामिल किया जाता है।

सीढि़यों के नीचे रसोईघर बैडरुम, पूजा का स्थल, स्नानघर बनाने वास्तु सम्मत नहीं हैं। ऐसा करने से परिवार के समस्त लोगों को मानसिक एवं शारीरिक समस्याएँ आक्रांत कर लेते हैं।

घर के बीचों-बीच सीढ़ियां बनाने से स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। जहाँ तक हो सके सीधी सीढ़ियां बनवाने का प्रयास करें, गोल व लहरदार सीढि़याँ बनवाना वास्तु सम्मत नहीं होता है।

यदि जगह की कमी अथवा अन्य किसी कारण से सीढि़याँ सीधी न बन सकें एवं उनमें घुमाव देना पड़े तो घुमाव इस प्रकार दें कि चढ़ते समय वह घड़ी की सुइयों के चलने की दिशा में अर्थात क्लॉक वाइज़ धूमें। वास्तु शास्त्र की मान्यता के अनुसार सीढि़याँ चढ़ते समय चढ़ने वाले का मुख दक्षिण दिशा अथवा पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए।

वास्तु शास्त्र की मान्यता के अनुसार, घर के मुख्य प्रवेश द्धार के ठीक सामने सीढि़याँ कदापि भी नहीं बनवानी चाहियें क्यूंकि ऐसा होने पर घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं हो पाता है।

 

नोट : अपने जीवन से सम्बंधित जटिल एवं अनसुलझी समस्याओं का सटीक समाधान अथवा परामर्श ज्योतिषशास्त्र  हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या भेजकर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं |

 

© The content in this article consists copyright, please don't try to copy & paste it.

सम्बंधित शास्त्र
हिट स्पॉट
राइजिंग स्पॉट
हॉट स्पॉट