8 साल पूर्व
फेंगशुई में दर्पण को लगाने से संबंधित अनेकों मान्यताएं हैं, जिनमें से कुछ निम्नवत प्रेषित हैं-
♦ दुकान में एक दर्पण इस प्रकार लगाएं कि उसमें कैश काउंटर प्रतिबिम्बित हो रहा हो। फेंगशुई की धारणा है की ऐसा करने पर धन वृद्धि होगी। किन्तु ध्यान रहे की कैश काउंटर एक ही दर्पण में प्रतिबिम्बित हो रहा हो, क्यूंकि यदि कैश काउंटर का प्रतिबिम्ब एक से अधिक दर्पणों में प्रतिबिम्बित हो रहा होगा तो धन में वृद्धि की अपेक्षा ह्रास होगा।
♦ कभी भी शोरूम, दुकान अथवा कार्यालय आदि में कोई भी दर्पण इस प्रकार नहीं लगा होना चाहिए कि उसमें दुकान का प्रवेश द्धार प्रतिबिम्बित हो रहा हो, यदि ऐसा होगा तो दुकान में प्रवेश करती समृद्धि इस दर्पण से परावर्तित होकर वापस लौट जाती है।
♦ भोजन कक्ष में एक बड़ा दर्पण इस प्रकार लगाएं कि उसमें भोजन की मेज एवं उस पर रखे हुए खाद्य पदार्थ दिखाई देते हों। ऐसा करने से फेंगशुई की धारणा अनुसार भोजन कभी कम नहीं पड़ेगा।
♦ पति-पत्नी को भी दर्पण के सामने कदापि नहीं सोना चाहिए अन्यथा परिणामस्वरूप शैनेः शैनेः दाम्पत्य जीवन में कटुता व तनाव बढ़ती चली जाती है जो अलगाव तक करा देती है।
♦ शयन कक्ष में दर्पण इस प्रकार से लगाएं कि सोते समय शरीर के किसी भी भाग का प्रतिबिंब उस में दिखाई न दे अन्यथा शैनेः शैनेः शरीर के उस भाग में दर्द अथवा बीमारी उत्पन्न हो जाती है।
♦ फेंगशुई की धारणा अनुसार दर्पण को घर की पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी, उत्तरी तथा पश्चिमी दीवार पर लगाना श्रेयस्कर माना गया है।
♦ प्रमुख द्धार से घर में प्रवेश करते हुए एकदम सामने दर्पण नहीं लगा होना चाहिए अन्यथा घर में प्रवेश करने वाली लाभदायक ऊर्जा परावर्तित होकर घर से बाहर निकल जाती है।
♦ चूल्हे, बर्नर आदि के पास दर्पण नहीं होना चाहिए अन्यथा दुर्घटना की आशंका रहती है।
♦ छत में लगे हुए दर्पणों में नीचे बैठे व्यक्ति का प्रतिबिंब दिखाई देना उस व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।
नोट : अपने जीवन से सम्बंधित जटिल एवं अनसुलझी समस्याओं का सटीक समाधान अथवा परामर्श ज्योतिषशास्त्र के हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या भेजकर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं | अधिक जानकारी आप ज्योतिषशास्त्र के FAQ's पेज से प्राप्त कर सकते हैं |
© The content in this article consists copyright, please don't try to copy & paste it.