ज्योतिषशास्त्र : वास्तुशास्त्र एवं फेंगशुई

उत्तम कैरियर हेतु फेंगशुई के उपाय एवं धारणाएं

Sandeep Pulasttya

8 साल पूर्व

fengshui-career-business-job-hike-laughing-buddha-north-direction-hindi-Astrology-Fengshui-JyotishShastra-hd-image

 

फेंगशुई की धारणा अनुसार उत्तर दिशा से कैरियर सम्बंधित फल प्राप्त होते हैं। उत्तर दिशा का प्रधान तत्व जल है व इसका सहयोगी तत्व धातु एवं विरोधी तत्व मिट्टी है। उत्तर दिशा से कैरियर संबंधी लाभ प्राप्त करने हेतु यदि फेंगशुई की धारणा का अनुसरण करें तो इस दिशा से संबंधति प्रधान जल तत्व को पुष्ट करना होगा एवं मिटटी तत्व को क्षीण। अतः उत्तर दिशा में यदि जल स्रोत स्थापित किये जाएँ एवं धातु से बनी वस्तुएँ व फर्नीचर आदि रखे जाएँ तो फलस्वरूप कैरियर सम्बंधित उत्तम फल प्राप्त किये जा सकते हैं। उत्तर दिशा से अपेक्षित लाभ प्राप्ति हेतु इस दिशा के विरोधी तत्व मिट्टी से निर्मित वस्तुएं नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इनसे उत्तर दिशा का प्रधान तत्व जल क्षीण होता है।

 

फेंगशुई के निम्नलिखित दिए जा रहे उपायोँ का अनुसरण कर उत्तर दिशा से कैरियर सम्बंधित अपेक्षित फल प्राप्त किये जा सकते हैं –

♦   घर अथवा कार्यालय की उत्तर दिशा में धातु का बना छह रॉड वाला खोखला विंड चाइम लटकाने से कैरियर सम्बन्धी लाभ प्राप्त होते हैं।

♦   फेंगशुई की धारणा अनुसार उत्तर दिशा में जल स्रोत रखने अथवा नदी एवं झरने आदि का चित्र लगाने से उत्तर दिशा का प्रधान तत्व जल पुष्ट होकर अपेक्षित परिणाम प्रदान करता है।

♦   उत्तर दिशा में नीले एवं काले रंग के फर्नीचर, पेंट, पर्दे आदि का प्रयोग करना सर्वाधिक उपयुक्त माना गया है क्योंकि नीला रंग पानी का रंग तथा काला रंग धातु का रंग है। सफेद एवं सिल्वर रंग भी धातु के रंग हैं, अतः फेंगशुई द्धारा अनुमोदित है।

♦   पीले व भूरा रंग उत्तर दिशा के विरोधी तत्व मिटटी का रंग स्वरुप है, अतः इन रंगो का प्रयोग उत्तर दिशा में फेंगशुई की धारणा अनुसार वर्जिैत है।

♦   घर अथवा कार्यालय की उत्तर दिशा में धातु के बने गुलदस्ते में सफेद कृत्रिम फूल लगाने से कैरियर में लाभ प्राप्त होता  है।

♦   फेंगशुई की धारणा अनुसार घर अथवा कार्यालय की उत्तर दिशा में मिट्टी तत्व से निर्मित वस्तुएं रखने से उत्तर दिशा से मिलने वाले लाभ क्षीण हो जाते हैं।

♦   कदापि दरवाजे अथवा खिड़की की तरफ कमर करके न बैठें। इससे विश्वासघात की संभावना जन्म लेती है।

♦   यदि कोई व्यक्ति अपने अधिकाँश व्यावसायिक सौदे टेलीफोन अथवा मोबाइल के माध्यम से करते है तो समृद्धि के लिए टेलीफोन अथवा मोबाइल पर तीन चीनी सिक्कों अर्थात चाइनीज कॉइन्स को परस्पर में लाल रिबन से बाँध कर टेलीफोन अथवा मोबाइल से चिपका दें। ऐसा करने से टेलीफोन अथवा मोबाइल ऊर्जावान हो जायेगा।

♦   पढ़ाई की मेज अथवा दुकान अथवा कार्यालय की मेज पर बैठते समय पीठ के पीछे ठोस दीवार होनी चाहिए। इस दीवार पर पर्वतों का एक चित्र लगा होने से आत्मविश्वास बढ़ता है किन्तु इस चित्र में बरसात, झरना, नदी आदि का चित्र कदापि नहीं होना चाहिए क्यूंकि पानी या पानी का चित्र होने से आर्थिक कठिनाईयोँ में वृद्धि होती है। यह भी ध्यान रखें कि चित्र में पर्वत की चोटी की आकृति जितनी कम नुकीली अर्थात् जितनी अधिक गोलाकार हो, उतना ही ज्यादा अच्छा है।

♦   घर अथवा कार्यालय की उत्तर दिशा वाली दीवार पर एक नीला प्रकाश देने वाला बल्ब लगाएं अथवा नीले रंग का पेंट कराएं। कैरियर को सँवारने के लिए फेंग शुई में इसे अत्यंत प्रभावशाली तरीका माना गया है।

♦   पढ़ाई की मेज अथवा दुकान अथवा कार्यालय की मेज के उत्तरी कोने पर धातु की एक प्लेट में, धातु से ही निर्मित एक कछुआ रखें एवं इस प्लेट में प्रतिदिन स्वच्छ पानी भरें। कैरियर में प्रगति हेतु यह प्रभावी उपाय है।

 

नोट : अपने जीवन से सम्बंधित जटिल एवं अनसुलझी समस्याओं का सटीक समाधान अथवा परामर्श ज्योतिषशास्त्र के  हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या भेजकर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं | अधिक जानकारी आप ज्योतिषशास्त्र के  FAQ's पेज से प्राप्त कर सकते हैं |

 

© The content in this article consists copyright, please don't try to copy & paste it.

सम्बंधित शास्त्र
हिट स्पॉट
राइजिंग स्पॉट
हॉट स्पॉट