8 साल पूर्व
फेंगशुई में अनेक ऐसे उपाय बताए गये हैं जिन्हें आप अच्छी और स्वाथ्यवर्धक नींद के लिए आजमा सकते हैं-
♦ यदि नींद ठीक नहीं आती है तो एक छोटे से पात्र में नमक भरकर सिरहाने के पास रखें। हर दिन नया नमक इस पात्र में भरें।
♦ शयन कक्ष में कोई भी पौधा, जल स्रोत अथवा जल स्रोत का चित्र नहीं लगा होना चाहिए।
♦ बिस्तर के सिरहाने के पीछे ठोस दीवार होनी चाहिए, न कि खिड़की अथवा दरवाजा।
♦ सिर या पैर दरवाजे की सीध में करके नहीं सोना चाहिए। सोते समय सिर या पैर टाॅयलेट की तरफ भी नहीं होने चाहिए।
♦ घर के उप्पर लगी पानी की टंकी के ठीक नीचे शयन कक्ष नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा है भी तो कम से कम बिस्तर पानी की टंकी के ठीक नीचे न हो।
♦ कभी भी छत में प्रत्यक्ष दीखती बीम के ठीक नीचे नहीं सोना चाहिए अन्यथा बीमारी घेर लेगी। यदि बिस्तर अन्यत्र लगाना संभव न हो तो बीम के नीचे फाल्स सीलिंग लगाकर उसे ढक दें।
नोट : अपने जीवन से सम्बंधित जटिल एवं अनसुलझी समस्याओं का सटीक समाधान अथवा परामर्श ज्योतिषशास्त्र के हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या भेजकर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं | अधिक जानकारी आप ज्योतिषशास्त्र के FAQ's पेज से प्राप्त कर सकते हैं |
© The content in this article consists copyright, please don't try to copy & paste it.