ज्योतिषशास्त्र : वास्तुशास्त्र एवं फेंगशुई

घर के मुख्य प्रवेश द्वार निर्माण हेतु वास्तु शास्त्र के नियम

Sandeep Pulasttya

7 साल पूर्व

vastushastra-main-gate-pramukh-mukhya-dwar-darwaja-astrology-jyotishshastra-hd-image

 

मुख्य प्रवेश द्धार निर्माण हेतु नियम :

 

♦   मुख्य प्रवेश द्धार हेतु वास्तु शास्त्र नियम के अंतर्गत, घर के मुख्य प्रवेश द्धार का निर्माण ईशान कोण अर्थात उत्तर-पूर्व दिशा में, पूर्व दिशा में एवं उत्तर दिशा में करना उत्तम फलदायी माना गया है।

♦   वास्तु शास्त्र के नियम के अंतर्गत, घर के मुख्य प्रवेश द्धार का दक्षिण दिशा में स्थित होना शुभ नहीं माना जाता है।

♦   यदि दक्षिण दिशा में मुख्य प्रवेश द्धार बनाना ही पड़ जाए तो उसे दक्षिण-पश्चिम दिशा में न बनाकर दक्षिण-पूर्व दिशा में बनाना चाहिए।

♦   वास्तु शास्त्र नियम के अंतर्गत, यदि घर का मुख्य प्रवेश द्धार पश्चिम दिशा में हो, तो उसे उत्तर दिशा की ओर कर लगाना उत्तम रहता है।

♦   यदि घर का मुख्य प्रवेश द्धार दक्षिण दिशा में स्थित हो, तो इसे पूर्व दिशा की ओर कर लगाना उत्तम रहता है।

♦   यदि घर का मुख्य प्रवेश द्धार उत्तर में है, तो इसे पूर्व दिशा की ओर कर लगाना उत्तम रहता है।

♦   यदि घर का मुख्य प्रवेश द्धार दक्षिण दिशा में स्थित होने की दशा में, घर के ईशान कोण अर्थात उत्तर-पूर्व दिशा में एक उपवन बना देने से दक्षिण दिशा में मुख्य प्रवेश द्धार होने के कुप्रभाव में ह्रास आता है।

 

नोट : अपने जीवन से सम्बंधित जटिल एवं अनसुलझी समस्याओं का सटीक समाधान अथवा परामर्श ज्योतिषशास्त्र  हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या भेजकर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं |

 

© The content in this article consists copyright, please don't try to copy & paste it.

सम्बंधित शास्त्र
हिट स्पॉट
राइजिंग स्पॉट
हॉट स्पॉट