ज्योतिषशास्त्र : वैदिक पाराशर

कन्या लग्न के जातक हेतु मांगलिक दोष निवारण उपाय

Sandeep Pulasttya

8 साल पूर्व

mangal-virgo-ascendant-kanya-lagna-manglik-dosh-jyotishshastra-astrology-hd-image-vedic-kundli-parashar

 

सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड ऊर्जा का एक अलौकिक गतिशील भंवर है। बड़े बड़े ज्योतिषाचार्यों एवं ऋषि मुनियों ने यह सिद्ध किया है कि किस्मत का लिखा कभी नहीं मिटता। रामायण, महाभारत एवं शास्त्रों में पौराणिक घटनाक्रम के जो व्याख्यान उपलब्ध हैं, उनसे भी इस कथन को बल मिलता है। बहुतेरे ज्ञानी ज्योतिष भविष्य को खतरे से बचाने के लिये उपाय दर उपाय एवं टोटके करते रहे, परन्तु वे उस घटना को पूर्णतः बचा नहीं पाये। टोटके एवं उपायों के प्रभाव से भविष्य के घटनाचक्र को हम अपने अनुरूप बदल लेंगे एवं अपने कष्टों को दूर कर लेंगे, ऐसा सोचना अनुचित ही है। वस्तुतः सत्य यह है कि टोटके एवं उपायों के प्रभाव से भविष्य के घटनाचक्र से उत्पन्न होने वाले प्रभाव को कुछ कम या अधिक किया जा सकता है।

यहां हम कन्या लग्न की कुण्डली के अनुसार मंगली दोष निवारण हेतु कुछ टोटके एवं उपाय दे रहे हैं।

 

कन्या लग्न के जातक हेतु मांगलिक दोष निवारण :-

 

प्रथम अथवा लग्न भाव में मंगल ग्रह स्थित है :

उपाय : सम्बंधित जातक यदि हाथी दांत से निर्मित कोई वस्तु अपने साथ रखें, किसी से कोई दान अथवा उपहार न लें, अपने बड़े भाई, ताऊ एवं मामा की सेवा करें, चांदी के कंगन पर तांबे की पालिश करके पति अथवा पत्नी धारण करें तो मांगलिक दोष का निवारण होता है।

 

चतुर्थ भाव में मंगल ग्रह स्थित है :

उपाय : सम्बंधित जातक यदि किसी से कोई उपहार अथवा दान न लें, शहद व सिन्दूर जल में प्रवाहित करें, काने, किसी अपंग अथवा गंजे अथवा निःसन्तान से दूर रहें, चांदी के कड़े में तांबे की कील डालकर धारण करें, तो मांगलिक दोष का निवारण होता है।

 

सप्तम भाव में मंगल ग्रह स्थित है :

उपाय : सम्बंधित जातक यदि चांदी के कंगन पर तांबे की पॉलिश करवाकर पति अथवा पत्नी धारण करें, कुंवारी कन्याओं को मीठा खिलायें, आचरण ठीक रखें एवं कच्ची दीवार बनाकर गिरायें तो मांगलिक दोष का निवारण होता है।

 

अष्टम भाव में मंगल ग्रह स्थित है :

उपाय : सम्बंधित जातक दक्षिण मुखी घर में न रहें, कटुता एवं निन्दा से बचें, विधवा स्त्रियों की सेवा करें, चांदी पर तांबे अथवा सोने की पॉलिश वाले गहने धारण करें तो मांगलिक दोष का निवारण होता है।

 

द्वादश भाव में मंगल ग्रह स्थित है :

उपाय : सम्बंधित जातक यदि हाथी दांत से निर्मित कोई वस्तु अपने साथ रखें, किसी से कोई दान अथवा उपहार न लें, अपने बड़े भाई, ताऊ एवं मामा की सेवा करें, चांदी के कंगन पर तांबे की पॉलिश करके पति अथवा पत्नी धारण करें तो मांगलिक दोष का निवारण होता है।

 

 

साधारण तंत्र उपचार

मांगलिक दोष के निवारणार्थ प्राणायाम करते हुए गले के चक्र पर ध्यान लगाएं। चन्द्रमा की किरणों को बढ़ाने का उपाय करें। इससे रक्तिम किरणें सिन्दूरी एवं नारंगी हो जायेंगी और कर्म एवं भोग की प्राप्ति होगी।

 

नोट : अपने जीवन से सम्बंधित जटिल एवं अनसुलझी समस्याओं का सटीक समाधान अथवा परामर्श ज्योतिषशास्त्र  हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या भेजकर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं |

 

© The content in this article consists copyright, please don't try to copy & paste it.

सम्बंधित शास्त्र
हिट स्पॉट
राइजिंग स्पॉट
हॉट स्पॉट