ज्योतिषशास्त्र : वैदिक पाराशर

रक्षाबंधन पर भाई की चंद्र राशि के अनुसार बांधे राखी

Sandeep Pulasttya

2 साल पूर्व

raksha-bandhan-par-bhai-ki-chandra-rashi-anusar-baandhe-rakhi

 

रक्षाबंधन पर के पावन उत्सव पर अपने भाई की चंद्र राशि के अनुसार राखी बाँधने से आपके भाई को अपार प्रसन्नता, अहोभाग्य, सुख समृध्दि, उत्तम स्वास्थय प्राप्त हो सकता है। 
( भाई की जन्म कुंडली में चन्द्रमा जिस राशि में स्थित है, निम्न 12 राशि उनके क्रमवार नंबर अनुसार लिखी हुई हैं )

1. मेष राशि 
लाल रंग ऐसे लोगों के लिए शुभ होता है ऐसे में यदि आपके भाई की राशि मेष ( 1 ) है, तो आपको अपने भाई की कलाई पर लाल रंग की राखी बांधनी चाहिए.

2. वृषभ राशि 
इस राशि के जातकों के लिए नीला, जामुनी, सफेद रंग इनके लिए शुभ होता है ऐसे में यदि आपके भाई की राशि वृष ( 2 ) है, तो आप उनके लिए नीली रंग की राखी खरीद सकते हैं। नीली रंग की राखी आपके भाई के जीवन में खुशियां लेकर आएगी। 

3. मिथुन राशि
यदि आपके भाई की राशि मिथुन ( 3 ) है तो उनके लिए हरे रंग की राखी शुभ होगी दरअसल, मिथुन राशि पर बुध का प्रभाव होता है, इसलिए इन लोगों के लिए हरे रंग को अधिक भाग्यशाली माना जाता है। 

4. कर्क राशि
चंद्रमा का प्रभाव होने से सफेद रंग या पीला रंग कर्क राशि के लोगों के लिए काफी शुभ माना जाता है ऐसे में यदि आपके भाई की राशि कर्क ( 4 ) है, तो उनकी कलाई पर इन रंगों की राखी बांधनी चाहिए। 

5. सिंह राशि
यदि आपके भाई की राशि सिंह ( 5 ) है, तो आप उनके लिए लाल या पीली रंग की राखी ले सकते हैं सिंह राशि पर सूर्य का प्रभाव होता है। लाल या पीली रंग की राखी आपके भाई के लिए शुभ रहेगी। 

6. कन्या राशि
यदि आपके भाई की राशि कन्या ( 6 ) है, तो उनकी कलाई पर गहरे हरे रंग की राखी बांधें। हरी राखी आपके भाई के रुके हुए सारे कार्यों को पूरा करने में सहायता करेगी। 

7. तुला राशि 
तुला राशि के लोगों पर शुक्र ग्रह का प्रभाव होता है। ऐसे में यदि आपके भाई की राशि तुला ( 7 ) है, तो उनकी कलाई पर गुलाबी रंग की राखी बांधे इस रंग की राखी आपके भाई के जीवन को खुशियों से भर देगी। 

8. वृश्चिक राशि
यदि आपके भाई की राशि वृश्चिक ( 8 ) है तो उनकी कलाई पर आपको मेहरून रंग की राखी बांधनी चाहिए मेहरून रंग की राखी आपके भाई पर आने वाले संकटों को दूर रखेगी।

9. धनु राशि
यदि आपका भाई धनु ( 9 ) राशि का है, तो उस पर गुरु का प्रभाव है। ऐसे में भाई की कलाई पर पीले रंग की राखी बांधें। पीले रंग की राखी आपके भाई को सफलता की ओर ले जाएगी। 

10. मकर राशि 
यदि आपके भाई की राशि मकर ( 10 ) है, तो आपको उन्हें नीले रंग की राखी बांधनी चाहिए। नीले रंग की राखी आपके भाई के जीवन में सफलता और खुशियां लेकर आएगी। 

11. कुंभ राशि 
यदि आपका भाई कुंभ ( 11 ) राशि का है, तो गहरे हरे रंग की राखी आपके भाई के लिए शुभ हो सकता है मान्यता है कि गहरे हरे रंग की राखी आपके भाई के जीवन की रक्षा करेगी। 

12. मीन राशि
यदि आपके भाई की मीन ( 12 ) राशि हैं तो पीले रंग की रखी बंधनी चाहिए मीन राशि के स्वामी ब्रहस्पति होते हैं पीले रंग की रखी भाई के लिए शुभ रहेगी। 

 

नोट : अपने जीवन से सम्बंधित जटिल एवं अनसुलझी समस्याओं का सटीक समाधान अथवा परामर्श ज्योतिषशास्त्र  हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या भेजकर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं |

नोट :  प्राण प्रतिष्ठित - एक्टिवेटिड एवं उच्च कोटि के ज्योतिष यन्त्र, वास्तु यन्त्र, परद, स्फटिक, जेमस्टोन्स, नेपाली रुद्राक्ष, फेंगशुई प्रोडक्ट्स प्राप्ति हेतु  ईकॉमर्स पोर्टल   एस्ट्रोशॉपर  पर विजिट करें 

 

© The content in this article consists copyright, please don't try to copy & paste it.

सम्बंधित शास्त्र
हिट स्पॉट
राइजिंग स्पॉट
हॉट स्पॉट